दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन तेजी के घट रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन दावों को खारिज किया है।
बुधवार को आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "अरविंद केजरीवाल को मधुमेह है। सेहत से जुड़ी समस्याओं के बावजूद वह 24 घंटे देश की सेवा में लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन 4.5 किलोग्राम कम हुआ है। यह चिंताजनक है। भाजपा उन्हें जेल में डालकर उसकी सेहत से खिलवाड़ कर रही है।" आतिशी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो न केवल पूरा देश बल्कि भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेंगे। उधर, तिहाड़ जेल के अधिकारी ने कहना है कि केजरीवाल की हालत सामान्य है।
बता दें कि सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।