IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार भारत के लिए खेलते नजर आए। यह शुभमन गिल की बतौर वनडे कप्तान पहली सीरीज है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला वनडे मैच बार-बार बारिश के कारण रोका जा रहा है। यह चौथी बार है जब मैच को रोकना पड़ा है। अब तक सिर्फ 16.4 ओवर का ही खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट गंवाकर 52 रन बनाए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में तीसरी बार बारिश का साया पड़ गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में तीसरी बार बारिश का साया पड़ गया है। 12:20 पर मैच दोबारा शुरू हुआ था, लेकिन 15 मिनट भी नहीं चल सका क्योंकि बारिश के कारण फिर इसे रोकना पड़ा है। भारत ने 14.2 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट गंवाकर 46 रन बनाए हैं। फिलहाल अक्षर पटेल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा है। श्रेयस 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 45 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर अक्षर का साथ देने केएल राहुल उतरे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण रुका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण रुका हुआ है। बारिश रुक गई थी और लग रहा था कि मैच जल्द शुरू होगा, लेकिन फिर हल्की बारिश शुरू हो गई है जिससे इंतजार बढ़ता ही रहा है। पिच कवर्स से ढकी हुई है और अंपायर छाता लेकर मैदान पर घुम रहे हैं और पिच का मुआयना कर रहे हैं। पर्थ में बारिश रुक गई है और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया है। मैदानकर्मी पानी सुखाने के लिए काम पर लग गए हैं और उम्मीद है कि जल्द खेल दोबारा होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में दो बार बारिश ने खलल डाली। मैच करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुका हुआ है।