Ind Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। इसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में खासतौर से सुरक्षा ध्यान का रखा जा रहा है। तनाव की स्थिति में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश के पंजाब से सटे क्षेत्रों में भी नष्ट मिसाइल-ड्रोन के टुकड़े गिरे हैं। 9-10 मई की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के पिरथीपुर और अंब उपमंडल के तहत भरवाईं क्षेत्र की भटेड़ पंचायत के वेहड़ा में खेतों में नष्ट की गई मिसाइल के टुकड़े गिरे हैं।
रात को डेढ़ बजे जोर से आसमान में धमाका हुआ
स्थानीय लोगों के अनुसार चिंतपूर्णी के साथ 10-12 किलोमीटर की दूरी पर भटेड़ पंचायत के वेहड़ा गांव में रात डेढ़ बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास गांव के लोग दहशत में आ गए और एकदम से उठ गए। धमाके वाली जगह से 20-25 मीटर की दूरी पर बने मकान में रहने सर्बजीत ने बताया कि वे घर के आंगन में सोए हुए थे। रात को डेढ़ बजे जोर से आसमान में धमाका हुआ और फिर ऐसे लगा कि खेतों में कुछ गिरा है।
भारतीय सेना ने सभी ड्रोन को किया ध्वस्त
पाकिस्तान द्वारा किए सभी ड्रोन हमले को भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया। जिससे देश के कई सीमावर्ती इलाकों में उसका मलबा पाया गया है। वहीं मलबों की जांच जारी है। बता दें की भारत सरकार और सेना के द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गयी की पाकिस्तान द्वारा कई बार ड्रोन से हमला किया गया है। और भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया है।