Corona in Haryana: हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 16 मामले पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मंगलवार को पूरे राज्य में 425 लोगों की कोरोना जांच को लेकर सैंपल लिए गए थे। वहीं, मंगलवार को नौ मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। बीते रोज सोमवार को हरियाणा में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए थे।
51 कोरोना के मामले सक्रिय
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में अब भी 51 कोरोना के मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा अब तक कुल 86 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं जिनमें से 35 मरीज रिकवर हो चुके हैं। हालांकि अभी तक राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। मंगलवार को कोरोना जांच में सबसे अधिक मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं। गुरुग्राम में कोरोना के छह मामले, फरीदाबाद में पांच, करनाल में दो, झज्जर में दो और अंबाला में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान
लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है। लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने की अपील की गई है। विभाग ने टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर भी जोर दिया है ताकि नए मामलों की पहचान जल्द हो सके। स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की सलाह दी है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।