Haryana News : हरियाणा के हिसार से सनसनीखेज घटना सामने आई है। हुड़दंग का विरोध करने पर हिसार में सब इंस्पेक्टर रमेश की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे वारदात हुई। घटना के बाद आरोपी कार और 2 दोपहिया वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर की चीख सुनकर उनकी पत्नी बाहर आए तो सभी आरोपी युवक अपनी कार और दोपहिया वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। घर वाले तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है।
10 सालों से एडीजीपी ऑफिस में थे तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है, जो ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में रहते थे और पिछले 10 सालों से एडीजीपी ऑफिस में तैनात थे। करीब 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश की दो महीने बाद यानी जनवरी में रिटायरमेंट होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। परिवार ने बताया कि गुरुवार की रात को करीब साढ़े 10 बजे कुछ युवक गली में गाली-गलौज कर रहे थे। रमेश कुमार घर पर ही थे। उन्होंने युवकों को डांट लगाई तो वह सभी भाग गए।