Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. बीते दिनों चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद एक हफ्ते से मौसम साफ बना हुआ था. पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही शुरू हो गई थी. लेकिन एक बार फिर से मौसम बिगड़ने का अनुमान है. शुक्रवार को सुंदरनगर में घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में राज्य में मौसम शुष्क होने से दोपहर में तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. जबकि सुबह शाम प्रदेश के कई इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगी है.
प्रदेश में कब से बिगड़ेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 अक्टूबर से प्रदेश के कई स्थानों में फिर मौसम बदल सकता है. प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों में एक दो जगहों पर हल्की बारिश/ बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जबकि बाकी के इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा. ऐसे में अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी ज्यादा बदलाव देखने को भी मिलेगा.
कहां कितना रहा अधिकतम तापमान
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को ऊना में 32.8 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. जबकि शिमला में 24.2, सुंदरनगर में 30.1, भुंतर में 28.8, कल्पा में 21.3, धर्मशाला में 27.0, नाहन में 27.8, केलांग में 16.0, सोलन में 29.4, मनाली में 22.4, कांगड़ा में 30.4, मंडी में 26.7, बिलासपुर में 31.0, हमीरपुर में 29.4, जुब्बड़हटी में 25.2, कुफरी में 18.6, नारकंडा में 18 3, भरमौर में 22.8, रिकांगपिओ में 24.2, ताबो में 27.5, नेरी में 31.9 और बजौरा में 29.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. अब शनिवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. ऐसे में दोपहर के समय फिर कई इलाको में पर 30 के पार जाने की उम्मीद है.