Himachal Pradesh : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आज के युवा किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जा रहे हैं, चाहे क्यों न जान गवाना पड़े। क्योंकि उन्हें तो रातों-रात वायरल होने का भूत सवार है। कुछ ऐसा ही ख़बर हिमाचल प्रदेश से आई है। प्रदेश में कीरतपुर मनाली फोरलेन पर मंडी के पास स्टंट करते हुए अनिकेत की दर्दनाक मौत हो गई। अनिकेत का उम्र लगभग 22 साल बताया जा रहा है। वह रील्स बनाने के लिए स्टंट कर रहा था। इस घटना ने स्टंटबाजी के खतरों को उजागर किया है। घटना के बाद से उसके माता-पिता सदमे में हैं और क्षेत्र में शोक की लहर है।
रील ज़िंदगी का आख़िरी सीन बन गई
अनिकेत हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के नागचला का निवासी था। वह बीटेक का छात्र था। मां-बाप का इकलौता लाडला होने की वजह से घर में मातम छा गया। हर दिन बाइक पर घंटों राइड करना, नए स्टंट करना और दोस्तों के साथ मस्ती करना उसके जीवन का हिस्सा था। चारों तरफ़ पहाड़ों की ठंडी हवा और सुरंग की दीवारों से टकराती बाइक की हल्की गूंज। लाइट जल रही थी और कैमरा आन था, अनिकेत अपनी नई इंस्टाग्राम रील की शूटिंग में मशगूल था। इस बार सोशल मीडिया पर कुछ बड़ा करने का जुनून था। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह रील उसकी ज़िंदगी का आख़िरी सीन बन जाएगी।
संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरा अनिकेत
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर उसकी रीलें युवाओं में लोकप्रिय थीं। रील वायरल होने के बाद उसकी आंखों में चमक और बढ़ जाती, अगली बार कुछ और बड़ा करुंगा। शनिवार की रात, कीरतपुर-मनाली फोरलेन की मलोरी सुरंग में अनिकेत अपने दोस्तों के साथ गया। हेलमेट पहना, बाइक तैयार और कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में। लेकिन अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और अनिकेत सड़क पर गिर गया। दोस्तों ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।