Mukesh Agnihotri: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को सत्ता में दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सरकार के कार्यकाल को लेकर लगातार हमलावर है। विपक्षी दल भाजपा 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए बतया कि 'सभी जिलों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा धरने प्रदर्शन करेगी। 7 दिसम्बर को ऊना और चंबा में प्रदर्शन होंगे। चंबा में विपिन परमार और हर्ष महाजन, जबकि ऊना में अनुराग ठाकुर, सतपाल सत्ती और सांसद डॉ. सिकन्दर मौजूद रहेंगे। 8 दिसम्बर को कुल्लू और सिरमौर में धरने प्रदर्शन होंगे जहां जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन होंगे। 9 दिसम्बर को हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सोलन में प्रदर्शन होंगे। 10 दिसम्बर को शिमला में विशाल प्रदर्शन होगा, जिसमें सभी बड़े नेता मंत्री सांसद मौजूद रहेंगे'।
कांग्रेस की जड़े बहुत गहरी-मुकेश अग्निहोत्री
वहीं दूसरी तरफ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को शिमला में एक पत्रकार वार्ता में विपक्षी भाजपा पर जोरदार राजनीतिक हमले बोलते हुए कहा कि- कांग्रेस की जड़े बहुत गहरी हैं। BJP चाहे जितना मर्जी जोर लगा ले, कांग्रेस सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी।'
उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी को सुझाव देते हुए कहा कि - वह विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाए और प्रदेश हित में कार्य करे, क्योंकि कांग्रेस सरकार उनसे गिरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा की धमकियों से डरने वाली नहीं है और सत्ता में दो साल का कार्यक्रम जोरशोर से मनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से बीजेपी की बातों को न मानने की अपील की।