तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में बुधवार को Mi-17 हेलिकोप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई। लेकिन ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) बच गए हैं। अभी उनका इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट है कि उनका शरीर 80 फीसदी जल चुका है। वह भी उन 3 घायलों में से एक हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। वह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
शौर्य चक्र से किए जा चुके हैं सम्मानित
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को 2020 में एक हवाई आपात स्थिति के दौरान एलसीए (LOC) पर तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए इस साल स्वतंत्रता दिवस (Indepandence Day) पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 की मौत हो चुकी है।
बता दें कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बेहद जला हुआ शख्स नजर आ रहा है। पहले इस शख्स को बिपिन रावत बताया जा रहा था। लेकिन जब इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि ये बिपिन रावत नहीं बल्कि वह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं। जनरल रावत का हेलीकॉप्टर बुधवार दोपहर 12.20 मिनट पर कुन्नूर में कैश हो गया था।