Haryanvi Singer Masoom Sharma: मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। बैन हुए गानों में चंबल के डाकू, मेरे मित्र, जेलर और रोहतक कब्जा शामिल हैं। चंबल के डाकू गाना बिलबोर्ड में पहुंचा था। इस गाने के 250 मिलियन व्यूज हैं। ये गाने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में हटाए गए हैं।
इसके साथ अब उनके बैन गानों की संख्या 14 हो गई है। इनमें 4 गाने 200 मिलियन से अधिक व्यूज वाले थे। फरवरी में करनाल में आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग में CM नायब सैनी ने सख्त निर्देश दिए थे कि ऐसे गानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए जो गन कल्चर, नशे और बदमाशी को बढ़ावा देते हैं। इसके बाद मार्च महीने सबसे पहले जिन 7 गानों को यूट्यूब से हटाया गया, उनमें 4 गाने मासूम शर्मा के थे।
इसके बाद नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर जैसे कलाकारों के गानों को भी बैन किया गया। इस कार्रवाई के बाद मासूम शर्मा 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे। उनका कहना था कि अब वे गिनती भी छोड़ चुके हैं कि कितने गाने हट चुके हैं।