Haryana Weather: हरियाणा में एक बार फिर से बारिश होने वाली है । वहीं जहां कई दिनों से अच्छी और ताजी धूप खिल रही थी। अब एक बार फिर से हरियाणा में बादल छाने वाले हैं। साथ ही आपको बता दें,शाम को बादल छाने के साथ साथ देर रात से कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आपको बता दें, इस बारिश के बाद हरियाणा में हल्की ठंड बढ़ जाएगी और तापमान में मामूली सी गिरावट दर्ज की जाएगी।
जानिए किन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में नमी बनी रहेगी। वहीं कुछ जिले ऐसे हैं जहां बादल छाए रह सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें 19 फरवरी से मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की भी जानकारी है।सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट आने की संभावना है।
जानिए फरवरी के आखिर में कैसा रहेगा मौसम
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी के भी 15 दिन निकल चुके हैं वहीं अब आपको बता दें, बुधवार और गुरुवार को हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे।वहीं फरवरी महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जो कि अफगानितस्तान और पाकिस्तान से पूर्व की तरफ बढ़ रहा है, जिससे भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद 20 फरवरी से मैदानी इलाकों में बारिश के आसार है।