UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। सरकार ने राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित रहे।
बता दें कि यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।
बजट भाषण में सुरेश खन्ना ने बताया कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं।
जानिए बड़ी बातें...
- अयोध्या की आज पूरे विश्व में विशेष पहचान, बना बड़ा पर्यटन केंद्र : खन्ना
- प्रदेश में 2.4% बेरोजगारी दर है : सुरेश खन्ना
- बजट में 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं
- 7.36 लाख करोड़ से ज्यादा का पेश किया
- प्रदेश का राजकोषीय घाटा 3.46 फीसदी
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 322 करोड़
- वाराणसी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी
- वाराणसी मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपए
- असाध्य रोगों के मुफ्त इलाज के लिए 125 करोड़
- राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ट्रॉमा सेन्टर के लिए 300 करोड़
- टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण के लिए 4000 करोड़
- गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख