हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के चलते रोकी गई सेवाओं को बहाल करना एक बार फिर से शुरू कर दिया है। हरियाणा के कुल 7 जिलों में 13 फरवरी से इंटरनेट सेवाएं बंद थीं। कैथल,फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला, जींद और हिसार में आज सुबह इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। इंटरनेट शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलते हुए नजर आ रही है। वहीं माना जा रहा है कि सरकार अब सील किए गए रास्तों को खोलकर कुछ राहत प्रदान कर सकती है।
बता दें कि किसान आंदोलन के चलते 13 फरवरी से ही इंटरनेट सेवाएं बंद चल रही थीं, इसके साथ ही पंजाब (Punjab) से लगती जिले की सीमाएं भी सील की गई थीं। जिला के पेहवा इलाके के पंजाब से लगते ट्यूकर और इस्मा इलाहाबाद के कुम्हार माजरा बॉर्डर को भी सील किया हुआ था, जबकि नेशनल हाईवे NH 44 को भी शाहाबाद में मारकंडा नदी के पास बंद कर दिया था।
वहीं, देर रात तक सरकार की यह पाबंदी जारी रही, लेकिन आज सुबह जैसे ही इंटरनेट सेवाएं बहाल हुई तो लोगों को बड़ी ही राहत मिली। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आज से ही सील की गई सीमाओं के साथ-साथ नेशनल हाईवे को भी खोला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पकड़ा गया बनभूलपुरा में हुई आगजनी-हिंसा का मुख्य आरोपी, दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा