केंद्र सरकार (Central Govt) के एलान और प्रस्ताव पर समझौते के बाद किसान आंदोलन (Farmer Protest) को आज यानी गुरुवार को 378वें दिन स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद किसानों द्वारा विजय दिवस मनाया जाएगा। किसान विजय दिवस शुक्रवार को मनाने वाले थे, लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन के चलते इस आगे के लिए टाला गया है। बता दें कि शुक्रवार को ही हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले शहीदों का अंतिम संस्कार होगा। इस वजह से अब किसान अब शनिवार को विजय दिवस मनाएंगे।
किसान 11 दिसंबर सुबह 10:30 बजे एक साथ जाना शुरू करेंगे। फिर 13 दिसंबर को किसान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) जाएंगे। वहीं 15 दिसंबर को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक करेंगे। किसानों ने ये साफ कहा कि इसे आंदोलन का स्थगन इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो प्रस्ताव अभी पूरी तरह से माने नहीं गए हैं उनकी किसान संयुक्त मोर्चा हर महीने समीक्षा करेगा। अगर लंबे समय तक किसानों की मांगे बीच में लटकी रहीं तो आंदोलन फिर शुरू किया जाएगा।
किसानों ने शुरू किया सामान समेटना
एसकेएम (SKM) के औपचारिक ऐलान के बाद किसान खुशी-खुशी घर वापसी के लिए तैयार हो गए हैं। किसानों व सरकार के बीच सहमति बनने के बाद कुंडली बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक चली, जिसमें आंदोलन वापसी का निर्णय लिया गया। वहीं, दिल्ली के बॉर्डर पर साल भर से धरनारत किसानों अपना सामान, तंबू व झोपड़ियां समेटते नजर आए।