England Test Series: भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। फिर विराट कोहली ने भी बीसीसीआई से टेस्ट से रिटायरमेंट पर अपना फैसला सुनाया। अब अगर दोनों इस सीरीज में नहीं हुए तो जानें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया
बता दें कि अभी तक बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है। फिर भी यहां हम आपको बता रहे हैं कि टीम इंडिया की इस सीरीज में कैसी प्लेइंग इलेवन हो सकती है। युवा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और आईपीएल में धूम मचाने वाले साई सुदर्शन पारी का आगाज कर सकते हैं। यानी टीम इंडिया दोनों लेफ्टी के साथ उतर सकती है। इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल के खेलने की संभावना है। गिल पहले भी टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर खेले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ये संभावित प्लेइंग इलेवन हो सकती है- यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.