Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार बारिश से बिजली का उत्पादन बढ़ा है। वहीं भीषण गर्मी के कारण मांग भी बढ़ी है। बता दें की यूजेवीएनएल का उत्पादन 1.6 करोड़ यूनिट से ऊपर पहुंचा। वहीं बिजली की मांग दो दिन के भीतर फिर 4.8 करोड़ यूनिट पार हो गई। इन सब के बीच फिलहाल यूपीसीएल ने कहीं भी घोषित या अघोषित कटौती से इंकार किया है।
बिजली की मांग के हिसाब से काफी राहत है
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यूपीसीएल को बिजली की मांग के हिसाब से काफी राहत है। पिछले साल मई माह में बिजली की मांग करीब 6.2 करोड़ यूनिट तक पहुंची थी, जबकि औसत मांग 5.1 करोड़ यूनिट थी। शुरुआत के दो सप्ताह में ही बिजली की मांग ने 5.2 करोड़ तक का आंकड़ा छू लिया था। लेकिन इस बार शुरू के दो सप्ताह में अब बिजली की मांग पांच करोड़ यूनिट के करीब पहुंची है।
यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने कहा
पिछले तीन दिन में तेजी से बिजली की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। 11 मई को बिजली की मांग 4.4 करोड़ यूनिट थी जो कि 12 मई को बढ़कर 4.8 करोड़ यूनिट और 13 मई को करीब 5 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य का कहना है कि फिलहाल मांग के सापेक्ष पूरी बिजली उपलब्ध है। कहीं भी कटौती नहीं की जा रही है। वहीं राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश की वजह से बिजली उत्पादन बढ़ने लगा है।