Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद जीत दर्ज की है। बता दें कि बीजेपी के खाते में 48 सीटें आई हैं तो आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीती हैं।
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे PM मोदी
दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं.
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
दिल्ली में चुनाव के रिजल्ट के बाद बीजेपी मुख्यालय में बड़े जश्न की तैयारी है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
अरविंद केजरीवाल के घर से निकले AAP नेता
भगवंत मान, राघव चड्ढा और संजय सिंह बातचीत के बाद अरविंद केजरीवाल के घर से निकल गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं की.
बदरपुर सीट से AAP आगे
दिल्ली की बदरपुर विधानसभा सीट से आप के राम सिंह नेताजी 25 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के नारायण दत्त शर्मा पिछड़ रहे हैं. बता दें, यह सीट बीजेपी की जीती हुई 8 सीटों में से एक थी, जिस पर अब आम आदमी पार्टी आती दिख रही है.
दिल्ली की 48 सीटों पर जीत रही बीजेपी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीत रही है.
वजीरपुर से बीजेपी की पूनम शर्मा जीतीं
वजीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पूनम शर्मा की जीत हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता को 11 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है.
जीत के बाद आतिशी का रिएक्शन
दिल्ली में जीत का सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार है। उन्होंने कहा कि मेरी भले ही जीत हुई है लेकिन यह जीत का समय नहीं है। यह बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रखने, तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का समय है।
ग्रेटर कैलाश से आप के सौरभ भारद्वाज हारे
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। पार्टी के चेहरे अरविंद केजरीवाल के साथ कई बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं। इसमें ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार और सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं। सौरभ भारद्वाज को बीजेपी की शिखा राय ने हराया। शिखा राय ने सौरभ को 3188 वोटों से हराया।
प्रवेश वर्मा की जीत पर क्या बोलीं पत्नी स्वाति सिंह
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह वर्मा ने कहा कि आज की जीत दिखाती है कि लोगों को भाजपा और पीएम मोदी पर भरोसा है। प्रवेश वर्मा के सीएम बनने के बारे में स्वाति सिंह ने कहा कि हमारा काम नई दिल्ली सीट से बीजेपी को जीत दिलाना था। हमने अपना काम बहुत अच्छे तरीके से कर दिया है।
नई दिल्ली जीत के बाद क्या बोले प्रवेश वर्मा
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है। प्रवेश वर्मा ने जीत के बाद ट्वीट किया, जयश्री राम।
दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल, जानें सीएम पद की रेस में कौन-कौन शामिल
दिल्ली चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। इसके साथ ही दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलने का रास्ता साफ हो रहा है। इस बीच सीएम पद की दावेदारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दिल्ली में सीएम पद के दावेदारों में प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, मोहन सिंह बिष्ट के नाम सबसे आगे चल रहा है।
मालवीय नगर से AAP के सोमनाथ भारती हारे
मालवीय नगर सीट पर आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। इस सीट से पार्टी उम्मीदवार सोमनाथ भारती चुनाव हार गए हैं। भारती को यहां से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने हराया। कांग्रेस उम्मीदवार जीतेंद्र कोचर तीसरे नंबर पर रहे।
कालकाजी सीट से आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराया
कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने यहां बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को हराया। आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 4 हजार वोटों से हराया।
नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की हार प्रवेश वर्मा को मिली जीत
आप के दिग्गज मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह
जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हारे
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया। जंगपुरा सीट पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। आखिरकार बाजी बीजेपी के हाथ बाजी लगी।
दिल्ली कैंट से आप के वीरेंद्र कादियान चुनाव जीते
दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र कादियान चुनाव जीत गए हैं। वीरेंद्र ने बीजेपी के भुवन तंवर को 2029 वोटों से हराया। यहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप उपमन्यु को 4252 वोट मिले।
शालीमार बाग से बीजेपी जीती
शालीमार बाग सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां से बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को हरा दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण कुमार जैन करीब 4500 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
कस्तूरबा नगर से बीजेपी के नीरज बसोया जीते
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया है। बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की है। नीरज ने कांग्रेस के अभिषेक दत्त को हराया। आम आदमी पार्टी के रमेश पहलवान तीसरे नंबर पर रहे।
दिल्ली चुनाव में कौन कहां से चल रहा आगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है। चार राउंड के बाद जनकपुरी से बीजेपी 10596 वोटो से आगे चल रही है। मादीपुर में 6 राउंड के बाद बीजेपी 7066 वोटो से आगे चल रही है। वहीं, मोतीनगर सीट से चार राउंड के बाद बीजेपी 5757वोटो से आगे चल रही है। पांच राउंड के बाद नांगलोई से बीजेपी 9103 वोटो से आगे चल रही है। सात राउंड के बाद राजौरी गार्डन से बीजेपी 9 6 2 3 वोटो से आगे चल रही है। 5 राउंड के बाद तिलक नगर से आप 11413 वोटों की बढ़त बनाए हुए है।
बुरारी से आप के संजीव झा आगे
बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। झा को 5 राउंड की गिनती के बाद 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त मिली है।
क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?
5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद कई एग्जिट पोल्स सामने आए, जिनमें राजधानी में बड़े बदलाव के संकेत दिखे। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को पिछड़ता दिखाया गया है। दिल्ली में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है।