लोकसभा में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य कर्मियों के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) वायुसेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) पर लोकसभा में बयान दिया।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं- रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दिए हैं। जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर अपने बयान में यह भी कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
समारोह में शामिल होने जा रहे थे CDS
रक्षा मंत्री ने बताया कि 'जनरल बिपिन रावत अपने एक पूर्वनिर्धारित समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी। इसे 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन 12:08 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस दौरान लोगों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और तुरंत ही रेस्क्यू शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थीं। जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन के डिफेंस कॉलेज के छात्रों से बातचीत के लिए अपने एक शेड्यूल्ड कार्यक्रम पर थे।'