Cricketer Shami News : देश के सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में शमी को अदालत में पक्ष रखने का आदेश दिया है। शमी की पत्नी हसीन जहां की ओर से दायर उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें हसीन जहां ने अपने और बेटी के लिए 10 लाख रुपये के मासिक अंतरिम गुजारा भत्ते की मांग की है। हालांकि, कोर्ट ने हसीन जहां से भी पूछा कि कि क्या 4 लाख रुपये गुजारा भत्ते के लिए पर्याप्त नहीं है।
10 लाख रुपये करने की मांग
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद ने सुप्रीम कोर्ट के किसी भी नोटिस के मिलने से मना किया है। साथ ही उन्होंने नोटिस मिलने पर कोर्ट में पक्ष रखने की भी बात कही है। शमी की पत्नी ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें क्रिकेटर को पत्नी और नाबालिग बेटी को प्रति माह 4 लाख रुपये का अंतरिम गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया गया था। हाईकोर्ट ने जुलाई में निर्देश दिया था कि शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा से संबंधित मामले के निपटारे तक पत्नी को 1.50 लाख और बेटी को 2.50 लाख रुपये का भुगतान किया जाए। उन्होंने अब उक्त राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
अमरोहा के गांव सहसपुर अली नगर के रहने वाले मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां से शादी की थी। जुलाई 2015 में उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ। यह उनकी दूसरी शादी थी और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां थीं। 2018 में उन्होंने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया, जिसके बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद उन्होंने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष एक आवेदन दायर कर 10 लाख रुपये के अंतरिम गुजारा भत्ते की मांग की। निचली अदालत ने उन्हें मासिक गुजारा भत्ता के रूप में 1.3 लाख रुपए देने का आदेश दिया, जिसे जुलाई में हाईकोर्ट ने बढ़ाकर 4 लाख कर दिया था।
शमी और हसीन जहां की प्रेम कहानी
हसीन जहां एक मॉडल थीं। फिर वह कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनी। इस दौरान शमी और हसीन की मुलाकात हुई थी। फिर शमी ने हसीन जहां से शादी की। मोहम्मद शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे। जबकि वर्ष 2018 में मोहम्मद शमी, उनके भाई और अन्य परिजनों पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। तभी से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पति मोहम्मद शमी से विवाद के बाद 5 मई 2018 को हसीन ससुराल के घर में घुसने की कोशिश कर चुकी थीं। विवाद के कुछ दिन बाद हसीन जहां घर में दाखिल होने के लिए ससुराल पहुंची थी। लेकिन उनके गांव पहुंचने से पहले सास और देवर घर पर ताला लगाकर चल गए थे। हसीन के लिए घर के ताले नहीं खुले थे। तब से अब तक अगर हसीन जहां अमरोहा आती हैं तो जोया निवासी एक परिचित के घर रुकती हैं।