Dehradun News: होम गार्ड और सिविल डिफेंस फाउंडेशन डे के मौके पर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सालाना कैलेंडर जारी किया। मुख्यमंत्री ने कई ज़रूरी घोषणाएं भी कीं। होम गार्ड कर्मियों को सालाना 12 दिन की कैज़ुअल लीव मिलेगी। महिला होम गार्ड को मैटरनिटी लीव दी जाएगी।
CM धामी ने घोषणा की कि पुलिस और SDRF की तरह, 9000 फीट से ज़्यादा ऊंचाई पर तैनाती के लिए ₹200 का इंसेंटिव अलाउंस दिया जाएगा। जिन होम गार्ड्स को SDRF की ट्रेनिंग मिली है, उन्हें ₹100 का अतिरिक्त अलाउंस मिलेगा। इसके अलावा, यूनिफॉर्म अलाउंस फिर से शुरू कर दिया गया है। खाने का अलाउंस भी 50 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। ट्रेनिंग अलाउंस ₹50 से बढ़ाकर ₹140 कर दिया गया है।
पहले CDS को श्रद्धांजलि
इस बीच, कनक चौक पार्क में, CM धामी ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, दिवंगत जनरल बिपिन रावत को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और देश के प्रति सर्वोच्च समर्पण को याद करते हुए उन्हें उत्तराखंड और देश के लिए गर्व का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जीवन देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने मौजूद चुने हुए प्रतिनिधियों, सैनिकों और नागरिकों के साथ, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शहीदों का सम्मान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।