Char Dham Yatra Weather: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू है, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन किया हुआ है व वर्तमान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम पहुंचे हुए हैं। ऐसे में इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक मौसम में बदलाव होने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई से 30 मई तक बादल व बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय तेज -झोकेंदार हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में आने वाले पांच दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना है।
देहरादून मौसम विभाग
गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार धाम यात्रा का आगाज 10 मई से शुरु है जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। यात्रा के पड़ाव में सबसे पहले यमुनोत्री धाम पड़ता है। दूसरा गंगोत्री तीसरा केदारनाथ और चौथा पड़ाव बद्रीनाथ धाम होता है। इस यात्रा का श्रद्धालुर हर साल बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।