Bihar Election Date : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्ञानेश कुमार द्वारा चुनाव की तिथि का ऐलान किया गया। जिसमे बिहार में दो चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई है। बता दें की बिहार में 6 और 11 नवंबर को चुनाव कराई जाएगी। साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद सरकारी घोषणाओं और समारोहों पर रोक लग जाएगी। आचार संहिता लागू होने से पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है।
लोकतंत्र के महापर्व के रूप में उत्साहपूर्वक मनाएं और मतदान अवश्य करें - ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार की शाम ही पटना से दो दिन के दौरे के बाद दिल्ली लौटे हैं। पटना में कल तीनों चुनाव आयुक्तों ने प्रेसवार्ता में बताया था कि चुनाव और उसके चरणों की घोषणा जल्द होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के लोगों से अपील की थी कि लोक आस्था के महापर्व छठ की ही तरह चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में उत्साहपूर्वक मनाएं और मतदान अवश्य करें।
चुनाव को लेकर ये हैं खास बातें
बिहार विधानसभा चुनाव में काउंटिंग को लेकर खास व्यवस्था, कई बार मॉक पोल के बाद डेटा डिलीट करना प्रिसाइडिंग ऑफिसर भूल जाते हैं। ऐसे में मिलान सही से नहीं हो पाता। इसलिए जब भी फॉर्म 17 सी में मिसमैच होगा तो वीवीपैट की गिनती की जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बूथ से 100 मीटर की दूरी पर अपने टेबल लगा सकता है। इसी वजह से अब सभी पोलिंग स्टेशन में वेब कास्टिंग होगी- CEC ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले मतदान केंद्र पर वोटर को मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी, लेकिन पोलिंग स्टेशन के बगल में मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था की गई है।