रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में फैमिली वीक शुरू होने के बाद से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन को अंकिता से बहस करने के दौरान उनके एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए देखा गया। वहीं, वह अपने परिवार का भी बचाव करते दिखाई दिए।
विक्की को यह कहते हुए सुना गया कि उन्होंने उनके पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद उनके जीवन के सबसे बुरे समय में उनका समर्थन किया था। विक्की ने कहा, ''सुशांत की मौत के बाद यह बहुत बड़ी बात थी, मैं हमेशा आपके साथ था। मैंने आपको कभी भी उनके बारे में बात करने से नहीं रोका, आप इंटरव्यू में उनके बारे में बात करना चाहती थी और मैंने आपको बताया कि आपको इंटरव्यू में क्या कहना चाहिए, और सोशल मीडिया और बाकी सभी चीजों पर क्या लिखना चाहिए।''
विक्की ने आगे कहा, “मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूं। लेकिन बिग बॉस में मैं जो कुछ भी कहता हूं या करता हूं उससे आपको दिक्कत है।'' बाद में, उन्होंने उनसे शो में उनकी और उनकी मां की आलोचना के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, “मैं तुमसे बदतमीजी से बात करता हूं, मेरा परिवार हमेशा गलत होता है और मैं हमेशा गलत होता हूं, और आप हमेशा सही होते हैं।”
दरअसल, इस झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अंकिता गार्डन एरिया में सो रही होती हैं और इस दौरान विक्की मन्नारा से बात कर रहे होते हैं। थोड़ी देर बाद विक्की अंकिता के पास जाते हैं और उनसे कॉफी का पूछते हैं। वह अंकिता से कहते हैं कि वो उनके लिए कॉफी बनाकर ला रहे हैं। इसके कुछ देर बाद जब अंकिता उठती हैं और अंदर जाती हैं तो देखती हैं कि विक्की मन्नारा से बात कर रहे हैं और मन्नारा के हाथ में कॉफी का मग है। ये देखकर अंकिता भड़क जाती हैं। अंकिता पति से कहती हैं, ‘तू तो कॉफी लेने गया था ना।’
जवाब में विक्की कहते हैं- ‘आप सो रही थीं, इसलिए नहीं लेकर आया। रुकिए मैं बना देता हूं।’ इसी के बाद विक्की और अंकिता में फिर बहस शुरू हो जाती है। विक्की को अंकिता का ये बर्ताव बिलकुल पसंद नहीं आया। बात करने पर अंकिता मुंह बनाती हैं, जिस पर चिढ़ते हुए विक्की ने कहा- ‘मैं सबकुछ कर-कर के अब थक गया हूं।’जवाब में अंकिता ने कहा- ‘मैं भी थक चुकी हूं।’
वहीं, चिल्लाते हुए विक्की ने कहा- ‘कुछ नहीं किया है तू ने। अगर मैंने अभी सच बोलना शुरू किया ना तो तू सुन नहीं पाएगी। ये सब फालतू के नरेटिव मत बनाना तुम अभी। मन कर रहा है सच बोल दूं मैं अभी यहीं। सब सच बोल दूं, क्या तू सुन पाएगी। प्लीज मेरे लिए ये नरेटिव बनान बंद करो। मैंने जो किया है ना अंकिता, जैसे तुम्हारे साथ खड़ा रहा हूं। कमस से मुझे एक-एक दिन याद आता है। जब तुम मेरे साथ ऐसा करती हो तो लगता है क्या है ये यार। बुरा लगता है मुझे भी।'