कल टेलीविजन जगत के लोकप्रिय शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss) का फिनाले हुआ। जिसमे वोटों के आधार पर शो के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) चुने गए। इस जीत से उन्हें सिर्फ विजेता का खिताब ही नहीं मिला बल्कि इसके साथ 50 लाख रूपए की धनराशि और एक कार भी मुनव्वर को प्राप्त हुई है। वहीं इस शो में 5 फाइनलिस्ट मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार औऱ अरुण महाशेट्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली था।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारुकी आगे चल रहे थे। और फिनाले की रेस में मुन्नवर फारूकी रेस में सबसे आगे दिखाई दिए। वहीं टीवी की मशूहर अदाकारा अंकिता लोखंडे दूसरे नंहर पर काबिज रही।