Kota Srinivasa Rao: कोटा श्रीनिवास राव तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर थे और वो बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। इतना ही नहीं एक्टर सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में नहीं, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी बड़ा नाम थे। आज 13 जुलाई को कोटा श्रीनिवास राव ने 83 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर से सिनेमाई दुनिया को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए उनके प्रशंसक, राजनीति के दिग्गज और कई सेलेब्स उनके घर पहुंच रहे हैं, जिसके वीडियोज भी सामने आ रहे हैं।
साउथ के मशहूर अभिनेता रवि तेजा ने किया याद
साउथ के मशहूर अभिनेता रवि तेजा ने कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने श्रीनिवास राव के साथ 'नी कोसम', 'अन्नय्या', 'मिरापकाय' और 'पावर' सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने राव के निधन पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने बताया कि उनके करियर पर राव का प्रभाव था।
उन्होंने एक्स पर लिखा 'उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर अभिनय से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं। कोटा श्रीनिवास राव मेरे लिए परिवार की तरह थे। उनके साथ काम करने की अच्छी यादें मेरे मन में हैं। कोटा श्रीनिवास राव गारू, आपकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।'
अभिनेता विष्णु मांचू ने भी पोस्ट शेयर की
अभिनेता विष्णु मांचू ने भी कोटा श्रीनिवास राव के साथ सेट पर बिताए वक्त को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने लिखा 'उनको खोने के बाद मेरा दिल गमगीन है। कोटा श्रीनिवास राव एक अद्भुत अभिनेता थे। वह एक ऐसे इंसान थे जिसकी उपस्थिति हर फ्रेम में छा जाती थी। चाहे वह गंभीर भूमिका हो, खलनायक हो या कॉमेडी हो। उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी जो बहुत कम लोगों को नसीब होती है।' उन्होंने राव के परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि अभिनेता को हमेशा याद किया जाएगा।