1Jubilee: विक्रमादित्य मोटवाने की वेबसीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। इसकी स्ट्रीमिंग से एक दिन पहले मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग होस्ट की गई। जिसमें बी टाउन के कई सितारे यहां पहुंचे।
2शो में सुपरस्टार सुमिता कुमारी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी यहां पर अपने रियल लाइफ रुमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ यहां ब्लैक एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन का अनारकली सूट पहनकर यहां पहुंची। जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखी।
3जुबली की स्क्रीनिंग पर एक्टर आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ यहां पहुंचे।
4जुबली वेबसीरीज में मदन कुमार की भूमिका निभाने वाले अपार शक्तिखुराना अपनी पत्नी आकृति आहूजा के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे।
5अन्नन्या पांडे भी जुबली की स्क्रीनिंग पर पहुंची उन्होंने क्रीम पैंट्स के साथ बेज कलर के टॉप में बेहद सुंदर दिखी उन्होंने हाथ में ब्लैक हैंडबैग भी लिया हुआ।
6लेखर जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी जुबली की स्क्रीनिंग पर नज़र आए।