उत्तराखंड में जैसे ही चंपावत के उपचुनाव खत्म होते ही परिवहन विभाग एक बैठक बुलाने वाली है। इसके लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक की तैयारी में जुट गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार तक एसटीएस बैठक की सूचना जारी कर सकती है। उत्तराखंड परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने इसके संकेत दिए है। खबरों के अनुसार एसटीए की बैठक 15 जून से पहले पहले प्रस्तावित है। आपको बता दें कि इस बैठक में सार्वजनिक वाहनों के किराया में वृद्धि को लेकर फैसला किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो बस, टैक्सी, मैक्सी, सिटी बस आदि विभिन्न श्रेणियों में 15 से 40 फीसदी तक किराया बढ़ाया जा सकता है। किराया संशोधन समिति ने किराया बढोत्तरी की सिफारिश की है। प्रदेश में परिवहन कारोबारी पिछले काफी समय से किराया बढोत्तरी की मांग कर रहे हैं। दरअसल, एसटीए ने पिछली बार किराया बढोत्तरी वर्ष 2020 में की थी। तब डीजल की कीमत 55 रुपये के करीब थी। लेकिन इस समय पेट्रोल और डीजल दोनों के ही दामों में अधिक बढ़ोतरी हो गई है। इसी को लेकर प्रदेश में परिवहन कारोबारी किराया बढ़ाने के लिए मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार किराया संशोधन समिति ने रोडवेज, प्राइवेट बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो रिक्शा, विक्रम के लिए डीजल-पेट्रोल मूल्य के आधार किराया दर बढ़ाने की मांग की है। ई रिक्शा और एंबुलेस का किराया भी इस बार तय किया जा सकता है। इसको लेकर बहुत जल्द ही फैसला किया जा सकता है।