उत्तराखंड में उपचुनाव का आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-बनबसा में जगह-जगह सभाएं की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराते हुए जनता से भारी बहुमत जिताने की अपील की। रविवार को उचोली गोठ, गेडाखाली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। जिसका लाभ दिलाने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। सभी कार्यकर्ता गांव के अंतिम छोर में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाए।