बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, इस बीच वो दिल्ली (Delhi) के एक बड़े इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इवेंट के दौरान उन्होंने अपने घर मन्नत (Mannat) को लेकर लोगों को कई बातें बताई। उन्होंने बताया कि उनके घर के लगभग हर कोने में अलग- अलग टीवी लगे हुए हैं और कुल मिलाकर इन सभी टीवी की कीमत 30-40 लाख रुपए है। सोशल मीडिया शाहरुख के इस खुलासे को लेकर यूजर्स हैरान रह गए हैं। मन्नत पर बात करते हुए शाहरुख का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
हर कमरे में लाखों के TV
शाहरुख खान के वायरल वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'मेरे घर के लिविंग एरिया में एक टीवी लगा है, एक मेरे बेडरूम में लगा हुआ है। एक मेरे छोटे बेटे अबराम के कमरे में लगा है, आर्यन के कमरे में भी एक टीवी है। इसके अलावा मेरी बेटी के कमरे में भी एक अलग टीवी लगा हुआ है और इस हिसाब से घर में लगभग 11-12 टीवी लगे हुए हैं'।
शाहरुख खान ने इवेंट के दौरान बताया कि उनके घर में लगे हर टेलीविजन की कीमत एक लाख- डेढ़ लाख रुपये के करीब है। इस हिसाब से उन्होंने टीवी पर करीब 30-40 लाख रुपये तक का खर्च किया हैं। यहां देखें शाहरुख खान का वायरल वीडियो-
Fans के वीडियो पर कमेंट्स
वहीं, शाहरुख खान के इस खुलासे पर उनके फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- 'इतने का तो हमारा पूरा घर ही होगा'। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मैं अब बहुत गरीब महसूस कर रहा हूं'। एक और यूजर ने इस पर लिखा कि 'शाहरुख को शो ऑफ करना ज्यादा पसंद है, उन्हें खुद को बड़ा दिखाने की आदत हो गई है'।
इतना ही नहीं शाहरुख ने इवेंट के दौरान घर से जुड़े फैसलों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये सभी फैसले पूरी तरह उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) पर निर्भर होते हैं। शाहरुख खान ने इस पर कहा कि वो अपनी पत्नी की मर्जी के बिना घर के इंटीरियर में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते हैं और इसकी इजाजत किसी और को भी नहीं देती है। शाहरुख ने अपनी पत्नी को इवेंट में 'लेडी ऑफ द हाउस' (Lady of the house) कहा है।