भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur) के डाडा जलालपुर (Dada Jalalpur) में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों की तरफ से आज भगवानपुर तहसील परिसर में होने वाले हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। सुरक्षा की दृष्टी से तहसील को छावनी में बदल दिया गया है।
शनिवार रात को भगवानपुर के गांव डाडा जलालपुर में शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल होने की खबर सामने आई थी। जिसे लेकर तनाव अब तक बना हुआ है। सोमवार को गांव में बैठक की गई थी, इस बैठक में बवाल के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई, हिंदू नाबालिगों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई और अन्य मांग की गई थी।
ऐसा न होने के कारण आज काली सेना ने भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की थी। जिसे लेकर तहसील को मंगलवार की रात से ही छावनी में बदल दिया गया है। तहसील में और आसपास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस दोनों समुदाय के लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है। साथ ही रुड़की से लेकर देहात तक खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस पर एसपी देहात प्रमेंद्र दोबाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं।
बता दें कि इलाके में इस बवाल (community ruckus) का साया अब स्कूलों पर भी पड़ा है। सोमवार को क्षेत्र के करीब दो गांव के पांच स्कूलों पर ताले लगा दिए गए थे। विभाग की तरफ से बवाल के मद्देनजर जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, मंगलवार को भी ये सभी स्कूल बंद ही रहेंगे। इस वबाल के बाद सभी आरोपी अपना-अपना घर छोड़कर फरार हो गए। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं और उनके घरों में जानवर भूखे प्यासे कर्राह रहे हैं। बवाल की आशंका के चलते शिक्षा विभाग (Education Department) ने पांच स्कूलों को अगले दो दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किया है।