ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिडनी शहर में (Sydney) में एक तैराक खतरनाक शार्क (Shark Attack) के मुंह का निवाला बन गया। इस हमले में तैराक की दर्दनाक मौत (Swimmer) हो गई। ये पूरी घटना वहां मौजूद दूसरे लोगों ने अपनी आंखों के सामने देखी। इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर सभी लोग सिहर उठे।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, शार्क के हमले के वक्त तैराक जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रहा था। लेकिन सभी लोग असहाय थे। एक चश्मदीद ने बताया कि शार्क के हमले के दौरान पानी तैराक के खून से लाल हो गया था। उन्होंने शार्क को तैराक के शरीर के टुकड़े खाते हुए थे। बाद में पहुंचे बचाव दल के अधिकारियों के हाथ पानी में कुछ मानव अवशेष लगे।
'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, तैराक दोपहर के समय सिडनी के Little Bay Beach पर तैर रहा था, तभी अचानक से 14 फीट की एक बड़ी सफेद शार्क (White Shark) ने उसपर हमला कर दिया। जैसे ही तैराक की चीख बचाव दल ने सुनी वह अलर्ट हो गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ पल बाद ही शार्क ने तैराक के दो टुकड़े कर दिए।
पानी में मिले मानव अवशेष
इस पर न्यू साउथ वेल्स पुलिस (New South Wales Police) ने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं। फिलाहल उन्हें पानी में कुछ मानव अवशेष मिले हैं। बता दें कि साल 1963 के बाद यह सिडनी में दूसरा घातक शार्क हमला है। इस हमले में शार्क का शिकार अभिनेत्री Marcia Hathaway बनी थी।
इस घटना को Beach पर मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड भी किया। इस फुटेज में एक मछुआरा जोर से चिल्ला रहा है कि, 'किसी को अभी-अभी शार्क ने खाया है'। एक अन्य फुटेज में शार्क को समुद्र में इधर-उधर घूमते और अपने शिकार को पानी में ले जाते हुए दिखाया गया है। इस हादसे के बाद से समुद्र का पानी खून से लाल हो गया था, लोग अभी भी दहशत में हैं। मछुआरे और समुद्र तट पर मौजूद लोग अभी भी इस घातक घटना के बाद सदमे को भूला नहीं पा रहे हैं।