उत्तराखंड (Uttarakhand) के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) की फेसबुक पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Yashpal Arya) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, मंत्री धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष (BL Santosh) और पदाधिकारियों ने मंत्रिपरिषद की बैठक में हिस्सा लिया है। इन पदाधिकारियों में उत्तराखंड प्रभारी और सह प्रभारी भी शामिल हैं जो उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और उत्तराखंड कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) सहित बैठक में शामिल थे।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इन पदाधिकारियों ने मंत्री के तौर पर शपथ नहीं ली है। इसलिए यह मंत्रिपरिषद का भाग नहीं हैं ऐसे में प्रदेश कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक कैसे हो सकती है। आर्य ने आगे कहा कि मंत्री जी भारत के संविधान (Constitution Of India) के आर्टिकल 163 और 164 में राज्य सरकारों के मंत्रिपरिषद के संबंध में स्पष्ट तौर से लिखा हुआ है।
उन्होंने इस पर तंज कसते हुए कहा कि 'या आजकल जो भी बीजेपी करे वही संविधान है' वाला वक्त आ गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा 'आप सभी ने भारत के संविधान में वर्णित पद और गोपनीयता की शपथ ली है, उसका मान रख लीजिए।'
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आगे कहा कि 'मुख्यमंत्री सहित आप सभी मंत्रीगण सामुदायिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत से बंधे हुए हैं। आप सभी के लिए व्यक्तिगत तौर पर कोई भी आदरणीय या पूज्यनीय हो सकता है, लेकिन आप खुले आम घोषणा के साथ संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा सकते हो।' उन्होंने इस बैठक पर मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।