साउथ सिनेमा (south cinema) के मशहूर एक्टर विजय बाबू (Vijay Babu) को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा कर रख दिया है। हाल ही में एक महिला ने उन पर चौंकाने वाला आरोप लगाया हैं। महिला का आरोप है कि पहले विजय बाबू ने उन्हें फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Forcefully Physical Relations) बनाए। इस मामले में एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। पुलिस को की गई शिकायत में महिला ने जो बातें कही हैं उसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में विजय की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
फिलहाल नहीं आई कोई अपडेट
बता दें कि कोझिकोड़ की एक महिला ने विजय बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के खिलाफ ये मामला 22 अप्रैल को दर्ज किया गया था, लेकिन शिकायत के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभिनेता से मामले को लेकर कोई भी पूछताछ नहीं की है। इस मामले पर अभी तक पुलिस ने कोई अपडेट शेयर नहीं किया है।
मूवी दिलाने के बदले में की ये मांग
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, विजय बाबू ने एर्नाकुलम में अपने फ्लैट पर फिल्म में काम दिलाने के बदले उसका यौन शोषण किया था। महिला ने बताया कि ऐसे एक बार नहीं बल्कि कई बार किया गया। इस पर महिला ने विजय बाबू के खिलाफ पुलिस में बलात्कार और गंभीर रूप से शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। बता दें कि विजय बाबू फिल्ममेकर के साथ-साथ एक अभिनेता भी हैं। 'फ्राइडे फिल्म हाउस' नाम से उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है। इतना ही नहीं उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं और अब उनके ऊपर ऐसे आरोप लगने से हर कोई हैरान रह गया है।