राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने गुरुवार को 10 जून को होने वाले चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) की आशंकाओं के बीच नई दिल्ली (New Delhi) में एक बैठक के लिए शीर्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Hooda) सहित हरियाणा के करीब 31 विधायकों को बुलाया है।
बता दें कि हरियाणा से राज्यसभा के लिए पार्टी से निष्कासित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा (Vinod Sharma) के बेटे मीडिया बैरन कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) द्वारा एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही कांग्रेस परेशान है। क्योंकि शर्मा को हरियाणा में जजपा (JJP) के करीब 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और उन्हें भाजपा (BJP) के साथ-साथ कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस ने चुनाव के लिए अजय माकन (Ajay Makan) को अपना प्रत्याशी बनाया है।
आज पहले पार्टी नेतृत्व सभी विधायकों की बैठक करेगा और उसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के एक रिसॉर्ट में भेज दिया जाएगा।
इस पर हरियाणा पार्टी मामलों के प्रभारी विवेक बंसल (Vivek Bansal) ने एक अखबार को बताया कि, ''हां, गुरुवार को पार्टी आलाकमान ने सभी विधायकों को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है। सभी विधायकों की बैठक 15, आरजी रोड, दिल्ली में आयोजित की गई है। फिलहाल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली में नहीं हैं, जिस वजह से यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा।''
बंसल ने इस बात स्वीकार किया है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को कम करने के लिए ही पार्टी ने सभी विधायकों को नई दिल्ली आने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि सभी विधायकों को हरियाणा से बाहर एक होटल या रिसॉर्ट में भेजा जा सकता है। बंसल ने कहा कि, "नई दिल्ली में बैठक के बाद ही आगे की कार्रवाई पर कोई फैसला किया जाएगा।" सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को होने वाली बैठक में कांग्रेस आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) शामिल नहीं होंगे।