उत्तराखंड (Uttarakhand) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव के लिए मंगलवार से 31 मई तक नामांकन किया जा सकेगा। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा (Rajya Sabha MP Pradeep Tamta) का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने के चलते प्रदेश में एक राज्यसभा सीट खाली होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने इस सीट पर मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके तहत 31 मई तक नामांकन किया जा सकेगा। एक जून को नामांकनों की जांच की जाएगी। तीन जून को नाम वापसी की जाएगी। इसके बाद 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा और इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना की जाएगी। 13 जून तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक पूर्ववृत्ति (अगर कोई हो) की सूचना इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में तीन बार प्रकाशित करनी होगी। इसके लिए दिन निर्धारित किया गया हैं।