गैंगस्टरों और आतंकियों को खत्म करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों (central security agencies) ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को हरियाणा, यूपी, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में 50 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। एनआईए की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। जिसमें जांच एजेंसी ने 6 पिस्तौल, गोला बारूद के साथ ड्रग्स, 1 बंदूक, नकदी, बेनामी संपत्ति का विवरण, डिजिटल उपकरण, धमकी पत्र समेत अनेक दस्तावेज बरामद किए गए है।
एनआईए ने कहा है कि 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने यूएपीए (UAPA) के तहत 2 एफआईआर (FIR) दर्ज की थीं। इन्हीं केसों को एनआईए ने दोबारा से दर्ज करके कार्रवाई की है। एनआईए के अनुसार शुरुआती जांच से पता चला है कि अपराधियों के गैंग आम जनता में डर पैदा करने के लिए हत्याओं को अंजाम दे रहे थे। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर गैंग द्वारा ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करके फंड भी जुटाया जा रहा था। भारत और विदेश में गैंग की मदद करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। साथ ही उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।
कहां मारे गए छाप
NIA के द्वारा एनसीआर समेत हरियाणा के भिवानी, झज्जर, यमुनानगर, सोनीपत और राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर में छापे मारे गए। साथ ही पंजाब के मोहाली, चंडीगढ़, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मोगा, तरनतारन, अमृतसर, लुधियाना में भी छापे मारे गए।
गृह मंत्रालय से मिली हरी झंडी
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman khan) को जान की धमकी मिलने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के बाद इन गैंगस्टरों के खिलाफ मुहिम को गृह मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पिछले दिनों NSA अजीत डोभाल और आईबी की बैठक में इन गैंगस्टरों को जड़ से खत्म करने की सहमति जताई थी।