स्पेन (Spain) में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस (spy software Pegasus) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस जासूसी स्पाइवेयर के जरिये स्पेन के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के फोन को भी निशाना बनाया गया है। सोमवार को स्पेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, यह पहली बार नहीं हुआ है जब पेगासस के माध्यम से नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी करने की खबरें सामने आई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Prime Minister Pedro Sanchez) का मोबाइल फोन मई 2021 में करीब दो बार हैक हुआ था। वहीं, अप्रैल 2021 में रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स (Defense Minister Margarita Robles) के फोन को भी एक बार हैक किया गया था। इस पर राष्ट्रपति कार्यालय के मंत्री फेलिक्स बोलानोस ने बताया, यह अवैध हस्तक्षेप है। इसे बाहरी ताकतों द्वारा चलाया जा रहा है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के समूह ‘सिटीजन लैब’ के अनुसार, स्पेन सरकार पर यह स्पष्ट करने का दबाव बना हुआ है कि 2017 व 2020 के बीच पेगासस से उत्तर-पूर्वी कैटेलोनिया में अलगाववादी आंदोलन से जुड़े लोगों के फोन को ही क्यों निशाना बनाया गया था। बता दें कि भारत में 2019 में पेगासस के माध्यम से सैकड़ों पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कई नेताओं के फोन की जासूसी करने के मामले सामने आए थे।
आखिर क्या है पेगासस
पेगासस एक प्रकार का जासूसी सॉफ्टवेयर (Spy Software) है, जिसे इजराइल (Israel) की सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप (NSO Group) द्वारा तैयार किया गया है। अगर इस सॉफ्टवेयर को किसी व्यक्ति के फोन में इंस्टॉल कर दिया जाए तो उसका फोन हैक किया जा सकता है। हैकर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से उस स्मार्टफोन के माइक्रोफोन कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की जानकारी निकाल सकता है।
बता दें कि द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि, इस्रायली स्पाइवेयर पेगासस (Israeli Spyware Pegasus) और एक मिसाइल प्रणाली 2017 में भारत और इस्रायल के बीच लगभग 2 बिलियन अमरीकी डॉलर के एडवांस हथियारों और खुफिया प्रणाली के केंद्र बिंदु थे। इस रिपोर्ट के बाद विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने सरकार पर चौतरफा हमला करना शुरू कर दिया था। विपक्ष ने सरकार पर संसद को धोखा देने, सुप्रीम कोर्ट को धोखा देने, लोकतंत्र का अपहरण करने और देशद्रोह में शामिल होने का आरोप लगाया था।