सिनेमा की दुनिया में करीब 500 फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) एक बार फिर अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने आ रहे हैं। इस बार अनुपम खेर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri ) की बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) में नजर आएंगे। इस फिल्म का सोमवार को एक मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वाहवाही मिल रही है। इस पोस्टर पर फैन्स अपनी राय रख रहे हैं।
'जहां शिव सरस्वती, ऋषि कश्यप हुए... वो कश्मीर हमारा है
'द कश्मीर फाइल्स' का जो मोशन पोस्टर रिलीज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसमें एक दीवार पर लिखा दिखता है- 'आर्टिकल 370 हटाओ, कश्मीर बचाओ'। इसके साथ ही मोशन के साथ अनुपम खेर का लुक भी रिवील हो रहा है, जिसके साथ वॉयसओवर में आवाज आती है- 'जहां शिव सरस्वती, ऋषि कश्यप हुए... वो कश्मीर हमारा है। जहां शंकराचार्य ने तप किया.... वो कश्मीर हमारा है। जहां पंचतंत्र लिखा गया वो कश्मीर हमारा था... तू जानता ही क्या है कश्मीर के बारे में?'
इस दिन रिलीज होगी 'द कश्मीर फाइल्स'
'द ताशकंद फाइल्स' के लिए प्रशंसा बटोरने के बाद, जिसने इस साल की शुरुआत में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था, ज़ी स्टूडियोज़ और लेखक-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक अन्य हार्ड-हीटिंग फिल्म पेश करने के लिए फिर से सहयोग किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' 26 जनवरी, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसके लिए लोग में काफी उत्साह है।