ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को पनामा पेपर्स लीक (Panama Paper Leak) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है। इससे पहले उन्होंने दो मौकों पर पेशी के लिए समय की मांग की थी। पनामा पेपर्स लीक मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष स्थगन की याचिका दायर की गई थी।
इससे पहले ईडी ने इस मामले में ऐश्वर्या के पति और फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से भी पूछताछ की थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूत्रों ने कहा है कि इस मामले में जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से भी पूछताछ की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक, पनामा पेपर्स लीक मामले में ईडी की पूछताछ से अमिताभ बच्चन के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐश्वर्या से दिल्ली (Delhi) में पूछताछ की जा सकती है। आपको बता दें कि पनामा पेपर्स लीक मामले में भारत के करीब 500 लोगों के शामिल होने का दावा किया गया था। इनमें देश के कई नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन सहित कई चर्चित लोगों के शामिल हैं जैसे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron), फुटबॉल स्टार लिओनेल मेस्सी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मासरी आदि। अमेरिकी की सेंटर फॉर पब्लिक इंटेग्रिटी के मुताबिक, इस मामले में 79 देशों में कम से कम 150 जांचें चल रही हैं।
पनामा पेपर्स लीक कांड 3 अप्रैल, 2016 को शुरू हुआ था, जब कंपनी की डिजिटल आर्काइव (Digital Archives) से करीब 1.15 करोड़ फाइलें लीक हो गयीं थी। इस पेपर्स लीक कांड ने दो देशों के शासनाध्यक्षों को पद से हटने पर मजबूर कर दिया था, जबकि अन्य कई बड़ी हस्तियों की साख को खराब करके रख दिया था। लीक हुई फाइलें जर्मनी के अखबार' एसजेड (SZ) को मिली थीं, जिसने बाद में इन फाइलों को इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट को सौंप दिया था।