हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) की पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई है। इस अग्निकांड में चार मकान जलकर राख हो गए है। वहीं, 10 भेड़-बकरियां आग की भेंट चढ़ गईं। सबसे पहले आग एक मकान में भड़की। देखते ही देखते आग ने अपने आसपास के तीन अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। देर रात हुए इस अग्निकांड में मकान से उठती आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया।
इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों, बर्तनों और मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद पांगी प्रशासन की तरफ से तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेजा गया है। पुर्थी में सिग्नल न होने की वजह से टीम से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस पर उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। नुकसान की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।