हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (kinnaur) जिले में भावानगर स्थित लुतुक्सा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 13 वर्षीय नेपाली मूल की किशोरी की हत्या कर दी गई है। लड़की का शव बंद कमरे के बेड बॉक्स (Bed Box) से बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी की मां ने 14 मई की रात को नजदीकी पुलिस थाना भावानगर में पड़ोस में रहने वाले सिक्किम (Sikkim) के एक व्यापारी पर शक जताते करते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।
व्यापारी पिछले करीब पांच सालों से भावानगर स्थित लुतुक्सा में किराये के एक मकान में रह रहा है। वारदात के बाद भावानगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की मदद से राजधानी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान किशोरी की हत्या को अंजाम देने की बात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ भावानगर राजू ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में हत्या करने की बात मान ली है।
सोमवार देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किन्नौर के भावानगर पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, किशोरी की मां ने पुलिस थाना भावानगर में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण कर कहीं छिपा दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की छानबीन शुरू की। तलाशी के दौरान सबका ध्यान आरोपी युवक के कमरे पर लगे ताले पर गया। मकान मालिक और परिजनों ने कमरे का ताला तोड़ा और अंदर चले गए। अंदर जाकर देखा तो संदिग्ध हालत में किशोरी का शव बेड बॉक्स में पड़ा मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना भावानगर को दी गई।
एसडीपीओ भावानगर राजू की अगुवाई में मौके पर पहुंची भावानगर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा दिया। साथ ही एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली रवाना भेजा। पुलिस दो दिनों के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किन्नौर ले आई।