उत्तराखंड (Uttarakhand) में पीसीएस प्री परीक्षा (PCS Pre Exam) को लेकर भारी मारामारी हो रही है। यह परीक्षा आयोग तीन अप्रैल को आयोजित कराने जा रहा है, जिसमें एक पद के लिए करीब 807 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है। इस पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन कुल 318 पदों पर भर्ती के लिए किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इतने पदों के लिए करीब दो लाख 56 हजार 935 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है। पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 13 जिलों के 26 शहरों के 680 केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगा। इस पद से सबसे ज्यादा 71 हजार 687 उम्मीदवार देहरादून में हैं।
कहां कितने उम्मीदवार
* रुड़की - 26 हजार 836
* हल्द्वानी - 27 हजार 526
* रुद्रपुर - 10 हजार 380
* हरिद्वार - 38 हजार 120
इन जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बागेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, नरेन्द्रनगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, विकास नगर, ऋषिकेश, लक्सर में आयोजित की जाएगी।