उत्तराखंड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ने ऋषिकुल मैदान (Rishikul Ground) के शौचालय के पास कार खड़ी कर स्नान करने के लिए गए यात्रियों की कार का पहले तो शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने यात्रियों पर जमकर पत्थर और लाठी-डंडे की बरसात की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित रह गई।
आपको बता दें कि धर्मनगरी में आने वाले यात्रियों के साथ मारपीट की घटनाएं अब और भी बढ़ गई हैं। रविवार को ऋषिकुल मैदान के पास स्थित शौचालय के पास दिल्ली के यात्री कार खड़ी कर स्नान करने के लिए चले गए थे। इस दौरान यहां पर बसी अवैध झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों ने इन यात्रियों की कार का कांच तोड़ दिया और उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस मामले के बाद से ही आसपास तनाव का माहौल बन गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची गई, लेकिन तब तक यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। खासतौर पर महिलाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला यात्रियों पर बरसाए पत्थर
जब कार पर पत्थराव देख यात्री मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला यात्रियों पर जमकर पत्थरबाजी की और इसके साथ ही उन्हें लाठी-डंडों से मारा। आरोपी युवक अवैध झुग्गी-झोपड़ी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। इस पर नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत का कहना है कि यात्रियों द्वारा की गई शिकायत पर चौकी प्रभारी मायापुर संतोष सेमवार को मौके पर भेजा गया था। आगे की जांच की जारी है।
बता दें कि देश में आए दिन अलग-अलग हिस्से से पथराव की खबरे सामने आ रही है, जिनमें कई यात्रियों को गंभीर चोट भी लगी हैं। हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के दौरान पथराव हुए पथराव में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं बीते दिन आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अलूर में भी दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पत्थरबाजी के दौरान 15 लोग घायल हो गए।