आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का गाना ढोलीड़ा (Dholida) गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया की परफॉर्मेंस की उनके फैंस जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। यह एक गरबा सॉन्ग है। गाने की शुरुआत संजयलीला भंसाली के आइकॉनिक गुजराती म्यूजिक के साथ की गई है। जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है आलिया भट्ट का डांस इंटेंस हो जाता है। कमाठीपुरा में अपनी सहेलियों के साथ डांस करती आलिया के एक्सप्रेशंस इस गाने में देखने लायक हैं। उनके लास्ट के एक्सप्रेशंस की सोशल मीडिया पर काफी जमकर तारीफ हो रही है। यह गाना आपको शुरुआत में हम दिल दे चुके सनम और रामलीला की याद दिलाएगा, लेकिन आखिर में सिर्फ आलिया के डांस की छाप छोड़ जाएगा।
2 मिनट बाद दिखा आलिया की एक्टिंग का दम
आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया पहली बार स्क्रीन पर गरबा करती हुई दिख रही हैं। गाने का टाइटल ढोलीड़ा है। आलिया वाइट साड़ी पहनकर स्वैग में डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने में उन्होंने गुलाल भी खेला है। आलिया के डांस में उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। गाना 2 मिनट का है पर गाने में आलिया ने गजब की परफॉर्मेंस दी है। यहां लिरिक्स में चंडी और चामुंडा देवियों के नाम लिए गए हैं। ढोलीडा गाना संजय लीला भंसाली की कम्पोजीशन है। लिरिक्स कुमार के हैं। गाना जाह्नवी श्रीमणकर और शैल हाड़ा ने गाया है। इसे कृति महेश ने कोरियोग्राफ किया है।