हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 15 जून से सरकारी स्कूलों (Govt Schools) में पढ़ने वाले पहली, तीसरी, छठी और नौवीं क्लास के 2,49,769 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल बैग (Free School Bags) मिलना शुरू होंगे। शिक्षा विभाग (Education Department) के खंड कार्यालयों में बैग की सप्लाई पहुंच चुकी है। सैंपल जांचने के बाद ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) ने आवंटन के निर्देश जारी किए हैं। बैग बांटने वाले स्कूल प्रभारियों को जांच रिपोर्ट आए बिना कार्रवाई के प्रति चेताया है। गुरुवार को निदेशालय की तरफ से इस बारे में सभी शिक्षा जिला उपनिदेशकों को एक भी पत्र जारी किया गया है।
बता दें कि पहली, तीसरी, छठी, नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग रंग के बैग आवंटित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को दिए जाने वाले निशुल्क स्कूल बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की फोटो लगाई गई है। खाद्य आपूर्ति निगम के माध्यम से राज्य सरकार ने स्कूल बैग की खरीद की है।
चयनित कंपनी द्वारा खंड स्तर तक सप्लाई पहुंचा दी गई है। अब इन बैग की रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) करवाई जाएगी। अगर बैग गुणवत्ता पर खरे उतरते हैं तो 15 जून के बाद उनका आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में निदेशालय ने खाद्य आपूर्ति निगम को 134 खंड शिक्षा अधिकारियों और 132 प्रिंसिपलों को रैंडम सैपलिंग के लिए सैंपल देने के निर्देश दिए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित (Pankaj Lalit) ने बताया कि पहली कक्षा को 50,975, तीसरी कक्षा को 62,076, छठी कक्षा को 66,577 और नवीं कक्षा को 70,141 बैग दिए जाएंगे। जिला उपनिदेशकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्कूल में विद्यार्थियों से बैग की ढुलाई का काम नहीं करवाया जाएगा। अगर इस बारे में किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो स्कूल प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।