यूपी (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तीन मई को उत्तराखंड दौरे पर प्रदेश आएंगे। यहां वह अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का यमकेश्वर में डिग्री कालेज परिसर में अनावरण करेंगे। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दी है।
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Dhan Singh Rawat) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे के बारे में मीडिया को जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना जांच को दोगुना कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले लोगों को भी इस जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी इसे काफी गंभीरता से ले रही है। सभी को सर्तकता के साथ एहतियात रखने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम करने में जुटी हुई है। वहीं उन्होंने चारधाम यात्रा (Chardham yatra) को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में भी बताया।
मंत्री ने कहा कि चारधाम रुट पर स्वास्थ्य सेवाएं चाक चौबंद की जाएंगी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर धन सिंह रावत ने बताया कि वह यमकेश्वर में डिग्री कॉलेज में अपने गुरु की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा।