इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को लेकर देशभर में जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं। हाल ही में विवादों के चलते इस फिल्म का टाइटल बदल दिया गया था। वहीं, इसके बाद अक्षय ने एएनआई को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में स्कूली किताबों में सम्राट पृथ्वीराज के बारे में ज्यादा जानकारी देने की अपील की थी। वहीं, हाल ही में गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने पूरे कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी। सीएम योगी ने इस फिल्म देखने बाद इसे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है।
बता दें कि गुरुवार को पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का प्रीमियर भवन ऑडिटोरियम (Bhawan Auditorium) में किया गया। ये पूरी फिल्म सीएम योगी समेत कैबिनेट मंत्रियों ने भवन ऑडिटोरियम में बैठकर देखी। सीएम को यह फिल्म बेहद पसंद आई, इसलिए उन्होंने इसे यूपी में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। इससे पहले अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) से यह अपील की थी कि स्कूली किताबों में मुगलों के साथ-साथ पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए।
गौरतलब है कि इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) के निर्देशन में फिल्म बनी इस फिल्म को 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, रिलीज से पहले 'सम्राट पृथ्वीराज' को कई झटकों का सामना करना पड़ा है। इस फिल्म को कुवैत और ओमान (Ban in Kuwait and Oman) में बैन कर दिया गया है। इसके अलावा इसके टाइटल को लेकर भी खूब बवाल हो चुका है, जिसके बाद इसका टाइटल बदल दिया गया है।