आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की शादी को आज दस दिन पूरे हो गए हैं। शादी के बाद हनीमून पर जाने की जगह ये दोनों काम पर वापस लौट आए और अब आलिया को एक गुड न्यूज भी मिल चुकी है। यह खबर आलिया के साथ-साथ उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है।
खबर है कि अब आलिया इंस्टाग्राम पर फिल्म इंडस्ट्री के टॉप इन्फुएंसर में शामिल हो चुकी हैं। दुनियाभर के इन टॉप-5 इन्फ्लुएंसर (Top-5 Influencer) में आलिया अकेली भारतीय और एशियाई कलाकार हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट चौथे नंबर पर हैं।
इस लिस्ट में हॉलीवुड स्टार जेंडाया (hollywood star zendaya) पहले नंबर पर हैं जबकि टॉम हॉलेंड (tom holland) दूसरे, विल स्मिथ (Will Smith) तीसरे और जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) पांचवे नंबर पर हैं। वैसे बता दें कि गंगूबाई और RRR जैसी बैक टु बैक हिट फिल्में देने के बाद अब आलिया जल्द हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। आलिया नेटफ्लिक्स (Netflix) के साथ एक इंटरनेशनल स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller) में नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) बताया जा रहा है। इस फिल्म के साथ ही आलिया अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। इसमें आलिया के साथ गैल गडोट और जेमी डोर्नन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।