बंगाली मॉडल (Bengali Model) बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumdar Suicide) की मौत के बाद उनकी दोस्त मंजुषा नियोगी (Manjusha Niyogi) का शव भी उन्हीं के पंखे से लटकता मिला। दो दिन पहले ही बिदिशा ने आत्महत्या की थी। दोनों काफी अच्छे दोस्त थें। मंजुषा की मां ने उनकी मौत के बाद कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बिदिशा की मौत के बाद मंजुषा ने मरने की हिंट दी थी। वह बिदिशा के साथ ही रहना चाहती थी। मंजुषा की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने यह कहा था कि बहुत जल्द मीडिया बिदिशा की तरह ही उनके घर पर भी फोकस करेगा।
बिदिशा के साथ रहना चाहती थी मंजुषा
बंगाली मॉडलिंग इंडस्ट्री (Bengali Modeling Industry) से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। मॉडल बिदिशा की मौत के बाद दो दिन बाद ही उनकी दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली है। दोनों काफी गहरी दोस्त थीं। मंजुषा की मां ने इंडिया टुडे को बताया कि उनकी बेटी मंजूषा बिदिशा के साथ रहना चाहती थी। उन्होंने बताया, मेरी बेटी हमेशा यह कहती रहती थी कि वह बिदिशा के साथ रहना चाहती है। जब मैंने उसे डांटा तो वह बोली कि जल्द ही मीडिया बिदिशा की तरह ही उनके घर पर भी फोकस करेगी।
बिदिशा के पास बरामद हुआ था सुसाइड नोट
27 मई को मंजुषा नियोगी अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गईं। उनकी मां ने यह दावा किया कि उनकी बेटी अपनी दोस्त बिदिशा डे मजूमदार की मौत के बाद डिप्रेशन से जूझ रही थी। बीते दिनों बिदिशा का शव उनके कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला था। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिदिशा ने सुसाइड नोट में यह लिखा था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। वहीं उनके दोस्तों का कहना था कि कैंसर की बात झूठी है। दोस्तों ने यह दावा किया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के कारण डिप्रेशन में थी।