पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड के बाद से ही बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। हाल ही में उनके पिता सलीम खान को एक धमकी लेटर मिला था, जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसे लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस सब में सलमान खान का क्या रोल है और उन्हें क्यों जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सलमान के पिता को मिला था धमकी भरा खत
दरअसल 5 जून को सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जब जॉगिंग पर गए तो वह जिस बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से एक धमकी भरा लेटर उन्हें मिला। इस खत में लिखा था कि सलमान खान का भी हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह कर देंगे। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे जांच शुरू कर दी है। इस लेटर में जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उससे पुलिस का शक लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) पर जा रहा है।
सलमान खान को धमकी मिलने की वजह क्या है?
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सलमान खान बीते चार साल से बिश्नोई के निशाने पर हैं। बेशक अभी ये साफ नहीं है कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी किसने दी है। ना ही इस पर कोई भी खुलासा किया गया है, मगर इस लेटर के तार लॉरेंस बिश्नोई से ही जुड़ते हुई नजर आ रहे हैं। इसकी वजह काला हिरण शिकार मामला (blackbuck hunting case) है। जनवरी 2018 में जोधपुर की एक कोर्ट में भी लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि वह हिरणों के शिकार की सजा सलमान खान को उसकी हत्या करके देगा। लॉरेंस ने सलमान खान को सिर्फ कोरी धमकी नहीं दी थी, बल्कि उनकी हत्या करने के लिए दो बार शार्प शूटर को मुंबई भी भेजा था।
बिश्नोई समाज और काला हिरण का कनेक्शन
बता दें कि जोधपुर का बिश्नोई समाज काले हिरण (black buck) को भगवान की तरह पूजता है। इस समाज के लोगों को देशभर में प्रकृति और जानवरों से असीम प्रेम के लिए ही जाना जाता है। इस समाज की औरतें हिरण को अपना दूध पिलाने से भी नहीं कतराती हैं। ऐसे में जब से काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान का उजागर हुआ है तभी से बिश्नोई सलमान खान को जान से मारने के लिए उनके पिछे पड़ा है।